मंगलवार 12 अगस्त 2025 - 15:23
आयतुल्लाह कश्मीरी र.ह. ने आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए दो उपाय बताए हैं

हौज़ा / आयतुल्लाह कश्मीरी रहमतुल्लाह अलैह लोगों द्वारा आर्थिक समस्याओं जैसे रोज़ी रोज़गार में बरकत और शादी में आसानी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में दो महत्वपूर्ण उपाय बताया करते थे।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाह कश्मीरी रहमतुल्लाह अलैह लोगों द्वारा आर्थिक समस्याओं जैसे रोज़ी रोज़गार में बरकत और शादी में आसानी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में दो महत्वपूर्ण उपाय बताया करते थे।

आयतुल्लाह कश्मीरी रहमतुल्लाह अलैह से लोग अक्सर आर्थिक मुश्किलों, जैसे रोज़ी-रोटी में बरकत और शादी में तकलीफ़ों के बारे में सलाह माँगते थे उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए दो अहम उपाय बताए: 

1.सूरह यासीन पढ़ें और इसका सवाब (पुण्य) इमाम जवाद अलैहिस्सलाम को भेंट करें। उनका विश्वास था कि ऐसा करने से इमाम जवाद (अ.स.) व्यक्ति की मुराद पूरी करेंगे। 

2. इमाम जवाद (अ.स.) के नाम पर सलवात (दरूद) भेजें उनका मानना था कि इस इमाम से तवस्सुल (सहायता माँगना) बहुत प्रभावशाली है। 

स्रोत:रूह व रेहान, पेज 101 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha